आलोक बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। शुक्रवार को एसपी ब्रजेश सिंह के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक की गई। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने व अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री एवं अवैध खनन जैसे अपराधो पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु व जनपद के अनावरित अभियोगों का त्वरित अनावरण हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गए ।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा लंबित विवेचनाओ, पुराने प्रार्थना पत्रों, जनशिकायत, आई. जी. आर. एस. एवं मीडिया सेल के प्रार्थना पत्रों के गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया। जनसुनवाई में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी । प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण जांच अपराध के ग्राफो आदि के संबंध में संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक आदेश निर्देश देते हुए तथा थाना स्तर पर आने वाले पीड़ितों के साथ उचित व्यवहार करने की हिदायत भी दी गई । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी मेहदावल गयादत्त मिश्र,क्षेत्राधिकारी धनघटा आनन्द कुमार पाण्डेय, रीडर पुलिस अधीक्षक,स्टेनो अमित श्रीवास्तव तथा समस्त थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ