आलोक बर्नवाल
बाराबंकी। शुक्रवार 26 जुलाई 2019 को एसपी आकाश तोमर द्वारा थाना सफदरगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सफदरगंज थाना स्टाफ के साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों कों बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध रजि0, ग्राम सुरक्षा समिति रजि0,नकबजनी रजि0,जमानत सत्यापन रजि0,तैनाती रजि0, कार्य वितरण रजि0, आकस्मिक निरीक्षण रजि0, गुण्डा रजि0, थाना समाधान रजि0,सम्पूर्ण समाधान रजि0,आई0जी0आर0एस0 पोर्टल रजि0 आदि तमाम अभिलेखों का सघन निरीक्षण किया गया तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अविलम्ब समस्त अभिलेखों को अद्यावधिक कर मेरे अवलोकनार्थ प्रस्तुत करे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ