राम गोपाल चौहान
मनकापुर गोंडा: मंगलवार दोपहर पूर्व अज्ञात पिकअप की ठोकर से 18 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई |
मनकापुर थाना क्षेत्र के पंचपुती जगतापुर के मजरे दरसूपुरवा गांव निवासी पारस की 18 वर्षीय पुत्री अंजू अपने मां के साथ रिश्तेदारी मझारा जाने के लिए अपने गांव से पैदल मनकापुर जा रही थी ,कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने पीलखाना- बल्लीपुर के बीच स्थित औरहवा गांव के पास ठोकर मार दिया जिससे उसकी मां के आंखों के सामने ही मौत हो गई |
वीडियो
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पिकअप के पीछे नंबर प्लेट नहीं था और वह किसी दुग्ध संस्थान के द्वारा संचालित होने वाली गाड़ी है | प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि किशोरी सड़क से ऊपर उठकर सर के बल गिरी और लुढ़कते हुए झाड़ी में चली गई |
स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एक जुगाड़ गाड़ी के जरिए मनकापुर सीएचसी लाया गया | जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ