शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | पवित्र सावन मास में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जाने वाले कांवरियों की सुख सुविधा मुहैया कराने के लिए युवा भाजपा नेता व समाजसेवी मां हर हर गंगे ट्रस्ट के ट्रस्टी अश्वनी सोनी के तत्वाथान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन जगह-जगह गॉव गॉव जाकर कांवडिया यात्रियों के लिए गेरूए रंग की पोशाक व कांवड भेंट की जा रही है ।
समाजसेवी भाजपा नेता अश्वनी के उक्त कार्यो की लोगो ने भूरि भूरि प्रसंसा की है | उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होने मॉ बेल्हा देवी धाम से करने के साथ गायघाट के राम राम चौराहा व पूरेईश्वर नाथ सहित कई गॉव में पहुच कर कावरियों को वस्त्र व कावड भेट कर रहे है |
इस दौरान समाजसेवी भाजपा नेता अश्वनी सोनी ने कहा कि समाज सेवा एक पुनीत कार्य है। सभी को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए।इसमें युवा आगे आएं तो समाज को एक नई दिशा मिल सकती है। श्री सोनी ने कहा कि समाजसेवा से बढ़कर देश में कोई भी पुण्य नहीं है।
इसलिए मानवता सेवा में भी लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक कार्यक्रम एक माध्यम है। इसलिए लोगों को ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आपसी भाईचारा एवं तालमेल बनाए रखना चाहिए। इस दौरान अच्युता नन्द पांडेय, विजय शुक्ला, आनंद सोनी सहित कई लोग मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ