शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | गरीब,असहायों,व पीडितो वंचितो की मदद कर समाज की मुख्यधारा धारा से जोडने का प्रयास कर पिता जी के सपनों को पूरा करने के लिए राजनीति में प्रवेश की हू | उक्त बातें समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा सरोज ने एक भेंटवार्ता के दौरान कही |उन्होने कहाकि जब तक सामाजिक विषमता और अन्याय रहेगा तब तक समाजवादी विचारधारा की सार्थकता बनी रहेगी | उपदेशों और प्रवचनों से भूखों का पेट नहीं भरता है ,जन समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करना होता है | उन्होंने बताया कि मेरे पिता और माता दोनों समाजवादी विचारधारा के थे ,
जिनकी मंशा थी कि मैं आगे चलकर कुछ समाज के लिए ऐसा काम करू कि समाज में नाम रोशन हो |समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अपने पिताजी पूर्व मंत्री स्व• बाबू लाल सरोज के साथ जाया करती थी , जिससे राजनीति के प्रति इच्छा जागृति हुई और समाज के गरीब असहाय की मदद के लिए प्रयासरत रहने लगी | इसी के साथ ही एलएलबी की पढ़ाई कर विधि का ज्ञान अर्जित कर वकालत पेसे में आने के बाद हमें और बल प्राप्त हुआ |
समाज के परेशान पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर न्यायालय तक जाने के लिए किसी माध्यम की जरूरत नहीं पड़ती | अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए उनके बताए गए मार्गों पर समाजवादी पार्टी में एक सिपाही के रूप में कार्य कर रही हूँ | इस दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि आज समूचे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है किंतु वर्तमान सरकार मौन बनी हुई है ,जबकि समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है। जो समाज के सबसे गरीब, शोषित और वंचित वर्ग की आवाज बन गई है।
भाजपा के पास गिनाने को न तो विकास कार्य हैं और बताने के लिए न हीं कोई उपलब्धि तो वे बहकी-बहकी बातें करने लगे हैं। अपनी सरकार में बिगड़ते हालात पर ध्यान देने के बजाय समाजवाद और समाजवादियों को लेकर वे अधिक चिंतित रहते हैं। आरोपित किया कि भाजपा सामाजिक असमानता को बनाए रखना चाहती है क्योंकि तभी कारपोरेट दुनिया उसकी संरक्षक बनी रहेगी |
उन्होंने कहाकि समाजवादी पार्टी के लोग जुल्म ज्यादती महिलाओं बहन बेटियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके खिलाफ खुलकर आन्दोलन का बिगुल बजाएंगे जिसके तहत राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर क्रांति दिवस के मौके पर आज समूचे प्रदेश में विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित कर सरकार को बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के लोग जुल्म, ज्यादती व अत्याचार के खिलाफ चुप नहीं बैठेंगे