दुर्गा सिंह पटेल
मनकापुर गोंडा: सरकारी योजनाओं में अनिमियता की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने कृषि निर्देशक को जांच कर रिपोर्ट तलब करने का निर्देश दिया है|
मनकापुर विकासखंड के करनपुर राजा गांव निवासी शिकायतकर्ता पवन तिवारी, काली प्रसाद तिवारी और प्रदीप तिवारी ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकारी योजनाओं में अनिमियता बरती गई है | शिकायतकर्ता के आरोप कोगंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी ने कृषि निदेशक मुकुल तिवारी को जांच अधिकारी नामित करते हुए निष्पक्ष जांच रिपोर्ट मांगा है |
मामले में जांच अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मनकापुर को पत्र भेजकर संपूर्ण अभिलेख सहित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान और जी सरजू नहर खंड 3, और शिकायतकर्ताओं को रविवार के दिन समय पर मौजूद रहने के लिए पत्राचार किया है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ