अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
ज्ञापन में कोतवाली उतरौला के चौकी मध्य क्षेत्र में कोई तनाव पर कार्रवाई हेतु की गई मांग
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के कोतवाली उतरौला अंतर्गत पुलिस चौकी महदैया बाजार क्षेत्र के ग्राम पुरैना वाजिद के एक मंदिर पर आपत्तिजनक वस्तु के पाए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया था जिसे समय रहते पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन ने स्थानीय हिंदू संगठनों के नेताओं तथा सदर विधायक पलटू राम के सहयोग से एकत्रित भीड़ को समझाने में सफलता हासिल की थी । परंतु घटना हुई क्यों इसको लेकर हिंदू संगठन काफी आक्रोशित हैं ।
कारण बताया जा रहा है कि घटना से पहले 10 अगस्त को भी स्थानीय कुछ लोगों द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा उप जिला अधिकारी उतरौला को पत्र देकर क्षेत्र में एक समुदाय द्वारा आपत्तिजनक मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई थी । आरोप है कि प्रशासन ने उसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण स्वतंत्रता दिवस के दिन मंदिर पर आपत्तिजनक मांस के टुकड़े मिलने से तनाव का माहौल व्याप्त हो गया ।
हिंदू युवा वाहिनी व विश्व हिंदू परिषद ने सामूहिक रूप से आज जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें मांग की गई है की पूरी घटना की जांच कराकर सभी दोषियों पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए । आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उस क्षेत्र में चल रहे स्लाटर हाउस को तत्काल बंद कराया जाए ।
यह भी आरोप लगाया गया है कि उसी क्षेत्र में कुछ स्लाटर हाउस संचालित हो रहे हैं जिसके द्वारा प्रतिबंधित मांस की सप्लाई की जाती है और वही दुकानों पर बिक्री भी होता है । इस गोरखधंधे के पूरी प्रक्रिया में उतरौला प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया गया है । यह क्षेत्र पहले से भी संवेदनशील है उसके बावजूद भी बकरीद के मौके पर स्लाटर हाउस संचालित कराने की अनुमति प्रदान की गई ।
ज्ञापन देने पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष रंजीत आजाद तथा विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव सहित तमाम हिंदू नेताओं ने कहा की पुरैना वाजिद में हुई घटना की निंदा करते हुए मांग किया है कि पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच करा कर तत्काल दोषियों पर रासुका के साथ कार्यवाही की जाए और पूरी प्रक्रिया में शिथिलता बरतने के लिए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । उन्होंने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी । वहीं पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया की महदेइया चौकी प्रभारी सहित 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है । दोषियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कार्यवाही की जाएगी ।
ज्ञापन देने वालों मे दीपक चौधरी, विशाल गुप्ता, आशीष कसौधन, रामकृष्ण सिंह, अजय श्रीवास्तव, विशाल सिंह, सुरेश कश्यप, हनुमान दत्त मिश्र, त्रिलोकी प्रसाद, रवी कांत, मनोज कुमार सोनी, लालता प्रसाद, रामनारायण, भोला, विजय श्रीवास्तव श्याम नारायण घनश्याम दिनेश कुमार सहदेव वर्मा, जगदंबा, बबलू, प्यारेलाल, नानूराम, राजेंद्र, शारदा प्रसाद, विजय मिश्रा व संतोषी जयसवाल सहित तमाम हिंदू युवा वाहिनी व विहिप कार्यकर्ता मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ