अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर जनपद में जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा तथा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का बलरामपुर से गहरा नाता रहा है । उन्होंने यहीं से अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी । पहली बार संसद में भी बलरामपुर से ही जीतकर पहुंचे थे । उन्हीं की याद में मथुरा बाजार के राम शंकर इंटर कॉलेज में अटल जी की पहली मूर्ति स्थापित की गई । अटल जी के पहले पुण्यतिथि के अवसर पर मथुरा बाजार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व भाजपा सांसद दद्दन मिश्रा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के आयोजक भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के प्रयास से ही राम शंकर इंटर कॉलेज अटल जी की मूर्ति की स्थापना की गई थी और उन्हीं के प्रयास से आज कवि सम्मेलन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा की अटल जी बलरामपुर जिले के लिए हमेशा तत्पर रहते थे । अटल जी के याद में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के विकास की योजनाएं शुरू की हैं जिसमें सुशासन एक्सप्रेस, बड़ी लाइन , मेडिकल कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थान व तकनीकी शिक्षण संस्थान शामिल हैं । आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं फिर भी सभी के दिलों में अटल जी की याद आज भी ताजा है । मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्र के अलावा शिव प्रसाद द्विवेदी प्रबंधक , प्रायोजक कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर , शंकर सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, राघवराम पाण्डे, देवता शुक्ल सदस्य जिला पंचायत, दिनेश सिंह, शिव प्रसाद यादव, राजाराम यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व तमाम छेत्रवासी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ