अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। एम एल के महाविद्यालय सभागार में 51वीं यू पी बटालियन एन सी सी व महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मेगा स्वच्छता पखवाड़ा के तह वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में अभिषेक कुमार अव्वल रहे।
जानकारी के अनुसार 17 सिंतबर से 02 अक्टूबर तक मेगा स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जाना है। इसी क्रम में 23 सिंतबर को बटालियन की ओर से वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई।प्रतियोगिता में श्रावस्ती,गोंडा व बलरामपुर के कई विद्यालय व महाविद्यालय के लगभग 22 प्रतिभागी प्रतिभाग किये। अपने भाषण कला शैली व उपयुक्त तथ्यों को प्रस्तुत करने के आधार पर एम पी पी इंटर कॉलेज के अभिषेक कुमार को प्रथम व सत्य प्रकाश को द्वितीय तथा एम एल के महाविद्यालय की सरिता यादव को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल विकास गोस्वामी ने प्रतिभागियों को मेडल प्रदान करते हुए उनके साहस व प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर उनको बधाई दी। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व की तैयारियों पर भी बिंदुवार तकनीकी जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के केयर टेकर ऑफीसर डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, नायब सूबेदार कुलवीर सिंह,सी एच एम थापा, प्रमुख लिपिक एन सी सी संतोष चौहान व पुरेन्दर आदि का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ