अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में मंगलवार को स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्र,कार्यक्रम अध्यक्ष सचिव प्रबंध समिति कर्नल आर के मोहंता व संरक्षक प्राचार्य डॉ एन के सिंह ने दीप प्रज्वलित व मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री मिश्र ने कहाकि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। राष्ट्रपिता के सपनों को साकार करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। कर्नल मोहंता ने सभी का आह्वान किया कि हमें राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए। प्राचार्य डॉ सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वयंसेवक को देश को विश्व गुरु बनाने व स्वच्छ राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्प दिलाया। कार्यक्रमाधिकारी डॉ राजीव रंजन व डॉ अमरेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा संचालन डॉ आर के पांडेय ने किया। इस दौरान पूर्व सांसद को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह, शिव प्रसाद द्विवेदी, डॉ चंद्रेश्वर पांडेय, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ जे एस चौहान, डॉ सुनील शुक्ल , डॉ के के सिंह व अभिषेक सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति तथा स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ