गोंडा :आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत की अखंडता और एकता के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के शुभ अवसर पर कलाम सेना के साथियों ने प्राथमिक विद्यालय समसापुर गोण्डा में जाकर बच्चों को कॉपी और कलम का वितरण किया।
सरदार पटेल का यह मानना था की दुनिया की बड़ी से बड़ी जंग कलम से जीती जा सकती है । आप सभी साथियों से निवेदन है कि आप सभी अपने आसपास के विद्यालयों में व गरीब बच्चों को इसी प्रकार प्रोत्साहित करें,कि वह इस गरीबी में भी पढ़ें और देश को कलाम साहब जैसे और नए कलाम मिले।
इस मौके पर कलामसेना के शिवम,मयंक,रोहित व श्रीप्रकाश वर्मा तथा विधालय परिवार के प्रधानाचार्य दिनेश वर्मा तथा अध्यापिका उमा पाण्डेय उपस्थित रही।



कलाम सेना के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद
जवाब देंहटाएं