Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गणतन्त्र दिवस गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये: डीएम


प्रतापगढ | गणतंत्र दिवस आयोजन के सम्बन्ध शुक्रवार  सायंकाल विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में डीएम ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयाध्यक्ष एवं कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रहेगी, किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की छुट्टी स्वीकृत नही की जायेगी और सभी अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होगें, राष्ट्रगान करेगे तथा भारतीय गणतंत्र दिवस एवं स्वच्छता की शपथ भी लेगें। जिलाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाये, खेलकूद, वाद-विवाद, निबन्ध, पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ध्वजारोहण के समय ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा प्रतिभाग किया जाये। उन्होने कहा कि चौराहों पर जो महापुरूषों की प्रतिमायें स्थापित की गयी है उनकी साफ-सफाई करायी जाये तथा माल्यार्पण किया जाये। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिक्शे के माध्यम से माइक लगाकर देशभक्ति गाने बजाये जाये तथा शहरी क्षेत्र में जो डिस्प्ले बोर्ड लगाये गये है उसमें देशभक्ति से सम्बन्धित गीत प्रस्तुत की जाये। उन्होने कहा कि जनपदों में जितने भी उपासना गृह में उनमें सामूहिक प्रार्थनाये करायी जाये। बैठक में उपजिलाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे