शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | जिला चिकित्सालय में सघन पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी 2020 को सफल बनाने हेतु फीता काटकर एवं हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने रवाना किया। पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत जिले भर में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियों की दो बूंद दिनांक 19 जनवरी 2020 को स्कूलों एवं गांव में बूथ लगाकर पिलाया जायेगा। इसके बाद छूटे हुये बच्चों को दिनांक 20 जनवरी 2020 से 25 जनवरी 2020 तक घर-घर जाकर आशा, आंगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0 द्वारा पोलियों की दवा पिलायी जायेगी। जनपद में पल्स पोलियो के 412153 बच्चे चिन्हित किये गये है जिसके लिये 2274 बूथ एवं 1021 टीमें पोलियों के दौरान संचालित की जायेंगी।रैली जिला चिकित्सालय से निकलकर चौक घंटाघर से पंजाबी मार्केट होते हुये पुनः जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ पर पहुॅचकर समाप्त हुई। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, डा0 सीपी शर्मा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0 पीपी पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, डा0 रीना प्रसाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय, एन0सी0सी0 कैडेट्स एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ