अखिलेश्वर तिवारी
प्रत्येक न्याय पंचायत में बनाया जायेगा गोआश्रय स्थल- मुख्य विकास अधिकारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के किसानों की समस्याओं के समाधान व योजनाओं की जानकारी देने हेतु प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित किये जाने वाले किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में संपन्न किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान दिवस में आये किसानो की समस्याओं को सुना गया व उनके निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक में किसानो द्वारा प्रमुखतः से लो-बोल्टेज के कारण ट्यूबेल से खेतों में पानी न पहॅुचने, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित होने, गन्ना पर्ची समय से न मिलने, अवारा पशुओं द्वारा फसल को नुकसान पहुॅचाने आदि की समस्या से अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई व विद्युत को खराब पड़े ट्यूबेल को सही कराने व लो-बोल्टेज की समस्या को दूर किये जाने का निर्देश दिया। किसानो द्वारा अवारा पशुओं द्वारा फसल के नुकसान पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से प्रत्येक न्याय पंचायत में गोआश्रय स्थल का निर्माण कराया जायेगा। जिससे किसानों के फसल को कोई नुकसान न पहुॅचे। गन्ना पर्ची देर से मिलने की शिकायतों पर सीडीओं ने जिला गन्ना अधिकारी को समय से पर्ची देने व गन्ना पर्ची कलेण्डर समस्त गन्ना किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसान दिवस में अधिक से अधिक किसान आयें व अपनी समस्या से अवगत करायें। उन्होंने किसान भाइयों से सरकार द्वारा चलायी जा रही कृषि योजनाओं के प्रति जागरूक रहने की बात कही। बैठक में जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कृषि विज्ञान सलाहकार, एक्सईएन विद्युत, सिचाईं, सहायक रेशम अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी व प्रत्येक ब्लाकों से आये हुये किसान भाई उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ