अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में 71वें गणतंत्र दिवस का पर्व मनाने की तैयारियों को लेकर बैठक अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाये जाने का निर्देश समस्त अधिकारियों को दिया। बैठक में गणतंत्र दिवस मनाये जाने की रूपरेखा पर चर्चा की गयी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें, जिसकी तैयारी संबन्धित अधिकारी पूर्ण कर लें।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। 26 जनवरी को प्रातः सात बजे जिला क्रीडाधिकारी के नेतृत्व में स्पोर्ट्स स्टेडियम् से बच्चों की साइकिल रेस कराई जाएगी। सभी सरकारी भवनों पर प्रातः 08ः30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। प्रातः 09ः30 बजे पुलिस लाइन में एसपी की निगरानी में परेड का आयोजन होगा। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों के साथ पुलिस के जवान मौजूद मुख्य अतिथि को परेड की सलामी देंगें। जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य व हेडमास्टर पूर्वाह्न 10 बजे ध्वजारोहण कराकर विद्यार्थियों की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम करायेंगें व प्रभात्फेरी का आयोजन किया जायेगा। पूर्वाह्न 11 बजे जिला मेमोरियल व महिला अस्पताल में मरीजों को फल बांटा जाएगा। ईओ नगर पालिका व नगर पंचायतों के तरफ से पूर्वाह्न 11ः30 बजे से मलिन बस्तियों में साफ-सफाई कराई जाएगी। दोपहर 12 बजे सीडीओ द्वारा विकास भवन परिसर से विकास कार्यक्रमों की झांकी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करा जायेगा। जो नगर क्षेत्र में भ्रमण करके लोगो को विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देंगे। दोपहर एक बजे सीएमओ कृष्ठ रोगियों को फल बांटेगे। एनसीसी व स्काउट की तरफ से नगर में रूट मार्च निकाला जाएगा। शाम सात बजे एमएलके पीजी0 कालेज में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने समस्त संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने कार्यालयों में समुचित साफ-सफाई रखे, चूना छिड़काव करा लें। बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र, एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, बीएसए/डीआईओएस, जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, नाजिर कलेक्ट्रेट राजेश कुमार, समस्त ईओ व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ