वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद विविध कार्यक्रमों में हुए शामिल
रामपुर खास के दौरे पर रविवार को बीमार का कुशल क्षेम लेते वरिष्ठ कांगे्रस नेता प्रमोद तिवारी
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि रामपुरखास में विकास तथा सुख व सद्भावना का संगम ही इसे आत्मनिर्भर एवं विकसित क्षेत्र बनाने को अग्रसर है। उन्होनें कहा कि रामपुरखास प्रदेश में विकास का माडल बन सके, इसके लिये वह क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के सहयोग से यहां हर केन्द्र एवं राज्यस्तरीय विकास योजनाओं को तेजी से संचालित कराने में लगे हुए है। रविवार को रामपुरखास के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रमोद तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता से मुलाकात कर विकास कार्यक्रमों के संचालन में सहयोग मांगा। लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यहां मान-सम्मान के साथ सुखमय जीवन को निरंतर समृद्धशाली बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को न्याय का आभास हो यही सही मायने में जनता की सेवा हुआ करती है। श्री तिवारी ने कैथौला में ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ददन की दिवंगत मां की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद श्री तिवारी ने गोड़वा गांव पहंुचकर पूर्व प्रधान अनारकली पाठक के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रमोद तिवारी ने कटरा बूबूपुर गांव में बीमार चल रहे बुजुर्ग का कुशलक्षेम भी लिया तथा परिजनों को उपचार में सहयोग का भरोसा दिलाया। उदयपुर, मंगापुर, राकी में भी लोगों से मिलकर क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति के बावत जानकारियां जुटाई। इस मौके पर जगदीश बहादुर सिंह, केडी मिश्रा, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, छोटेलाल सरोज, पप्पू तिवारी, सुधाकर पाण्डेय, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, अवधेश सिंह, आलोक सिंह, अजय शुक्ल, दयाराम वर्मा, दिनेश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, रामबोध शुक्ल, मुरलीधर तिवारी, त्रिभु तिवारी, सुधीर तिवारी, ओम पाण्डेय, अंशुमान तिवारी, शुभम श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह, पवन शुक्ला आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ