Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ग्राम स्वराज अभियान के तहत भाजयुमो ने बिशुनापुर में किया जन जागरूकता


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। भारतीय जनता पार्टी के ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा विशनापुर  में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सदीप  वर्मा के अध्यक्षता में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई।                                    

                कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि  भारत के ग्राम आधारित विकास की अवधारणा जो भारत रत्न नाना जी ने कल्पना की थी, उसको मोदी और योगी सरकार धरातल पर उतारने का काम रही है । गांव में गरीब व्यक्ति का राशन जो कोटेदार नही देते थे उन्हें भी अब गरीबो को राशन देना पड़ता है । आजादी के बाद मोदी सरकार पहली सरकार है, जिसने गरीब के राशन में हुए भ्रष्टाचार को खत्म किया । किसान को सम्मान निधि से खेती में बीज व खाद को लेने के लिए 2000 हजार की राशि उनके साहू कार से ऋण लेने से बचने में सहायता करती है । ऐसे अनुभव ये बाताते है कि भारत का किसान सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए आगे बढ़ चुका है।
प्रवासी कार्यकर्ता अक्षय शुक्ल ने कहा कि भारत के बाहर रह रहे, हिंदुओ को भारत मे नागरिकता देने का संसोधन कानून बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि हैं। इस कानून के माध्यम से जोगेंद्र नाथ मण्डल जो कि दलितों के बड़े नेता थे,उनकी भी आत्मा आज नरेंद्र मोदी को बधाई दे रही होगी। चुकी उनकी एक गलती के कारण पाकिस्तान में 24 लाख दलितों को पाकिस्तानी जनरल टिक्का खान की फौजों ने मौत के घाट उतार दिया था। यह नागरिकता कानून ऐसे दलित भाइयों की आत्मा को शांति पहुँचाने का काम करती है। साथ ही जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वो भारत की संविधान वा संप्रभुता को चुनौती दे रहे हैं। पूर्व के अनुभव यह बताते हैं भीम और मीम का नारा देकर बड़ी भारी मात्रा में दलितों का नरसंहार पाकिस्तान, बांग्लादेश औऱ भारत में भी किया गया। कार्यक्रम में अपूर्व प्रताप सिंह, अमन बंसल बूथ अध्यक्ष के.पी. सिंह, अर्जुन गुप्ता, सुनील सिंह, जग्गू पासवान एवं अनेक लाभार्थी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे