शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | विकास के पथ पर अग्रसर रानीगंज विधानसभा के युवा विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के प्रयास से एक और कड़ी विकास की ओर बड़ी | रानीगंज विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा का रूप देने को लेकर निरंतर प्रयास में लगे क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार धीरज ओझा का प्रयास निरंतर विकास की ओर जारी है |इसी कड़ी में रानीगंज विस क्षेत्र के विकास को नई धार व रफ्तार देने वाले क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने क्षेत्र को दो नई सौगातें दी है। विधायक के प्रस्ताव पर वित्तीय वर्ष 2019-20 में अनुदान संख्या 57/83 के अधीन नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ-25 योजनांतर्गत जहां रखहा बाजार नौहर हुसैनपुर मार्ग के परैया नाले पर लोगो की मांग को देखते हुए 398.21 लाख रूपये की लागत से बहु प्रतीक्षित लघु सेतु के निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही 159.28 लाख रूपये अवमुक्त किया गया है ,वही हरिहरगंज-भगवतगंज मार्ग के बुढौरा में नाले पर पुल निर्माण हेतु 60 लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के सापेक्ष प्रथम क़िस्त के रूप में 24.29 लाख रूपया जारी हुआ है। क्षेत्र के विकास में अनवरत सहयोग के लिए विधायक ने उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार ब्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ