दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा।शिक्षा,संस्कार व अग्रणी विद्यालयों में शुमार ग्लोरियस पब्लिक स्कूल व श्री बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।कक्षा नर्सरी से लेकर 11वीं तक के बच्चों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुक्कनपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉ अजय कुमार तथा महिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुलसुम,लैब टेक्नीशियन राहुल गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी का विशेष योगदान रहा।स्वास्थ्य परीक्षण में आंख,दांत,गला,वजन,हाइट व पोषक तत्वों की कमी की विधिवत जांच की गई।
खून की जांच में ब्लड ग्रुप एवं हीमोग्लोबिन की मात्रा की जांच भी की गयी।साथ ही कीड़े की दवा भी दी गयी।विद्यालय अध्यापक,अध्यापिका सहित सभी का सराहनीय सहयोग रहा।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य एकता मित्तल तथा विद्यालय के उपनिदेशक रिंकू का विशेष योगदान रहा।विद्यालय के प्रबंधक निर्देशक एस के मित्तल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा निवास होता है।जिससे व्यक्ति का चारित्रिक,मानसिक व शारिरिक विकास होता है।उन्होंने विद्यालय में 17-18 फरवरी को लगातार दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में शामिल सभी स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ