Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...फादर्स डे के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में फादर्स डे के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा बच्चों को घर पर रहकर ही फादर्स डे मनाने के लिए अपील किया गया ।वर्चुअल तरीके से फादर्स डे मनाते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने बच्चों को संबोधित किया । उन्होंने अपने संबोधन में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में माता-पिता के महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिता हमारे जीवन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं । पित्र की ऋण से हम आजीवन कभी मुक्त नहीं हो सकते । प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह अपने पिता की प्रतिदिन सेवा तथा आदर करें । माता पिता की सेवा से बढ़कर संसार में दूसरा कोई कर्म और धर्म नहीं है । आज हम जो कुछ भी हैं अपने पिता की बदौलत ही हैं । उन्होंने बच्चों से अपील किया कि वे प्रत्येक दिन फादर्स डे मदर्स डे मनाए और अपने माता-पिता की यथासंभव सेवा करें । उनकी इच्छाओं की पूर्ति करें, उनके बताए रास्तों व बातों का अनुकरण करें, जिससे कि जीवन में कभी किसी प्रकार की समस्या होने पर भी आसानी से बाहर निकल सके ।



जानकारी के अनुसार फादर्स डे के अवसर पर पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के बच्चों ने वर्चुअल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग, निबंध, भाषण, कविता तथा रोलप्ले प्रमुख था, जिनके माध्यम से बच्चों ने ऑनलाइन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष श्रीमती मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पांडे, अध्यापक राघवेंद्र त्रिपाठी, एके तिवारी, डीएन शुक्ल, डीडी पाण्डेय, राजमणि, मेराज अहमद, आरिज रजा अंसारी, अखिलेश शुक्ला, विश्वनाथ तिवारी, कपिल निषाद तथा अध्यापिका पूनम चौहान, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव व अंजली सिंह मौजूद थी । इसके अलावा राजीव श्रीवास्तव व मनोज शुक्ला ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कला एवं पोस्टर को देखकर सराहना की तथा प्रोत्साहित किया । अंत में प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने फादर्स डे के अवसर पर बच्चों द्वारा ऑनलाइन भेजे गए भाषण, निबंध, कविता, रोल प्ले तथा पोस्टर मेकिंग को देखकर बच्चों की प्रशंसा की तथा मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाद में पुरस्कृत करने का भी आश्वासन दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे