बजाज चीनी मिल कुंदरखी के प्रबंधक की तहरीर पर दर्ज हुआ केस
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। बजाज चीनी मिल कुंदरखी चौराहे पर पिछले छह दिनों से बकाया भुगतान की मांग को लेकर गैरराजनीतिक संगठन अवध केसरी सेना की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों पर मिल प्रशासन दबाव बनाने के तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है।
आज इसमें उस समय नया मोड़ आ गया, जब शुगर मिल के प्रबंधक अखिलेश्वर उपाध्याय ने द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आठ नामजद व 25-30 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चलें कि अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नील ठाकुर के नेतृत्व में किसान 26 दिसम्बर से आंदोलित हैं।
बजाज चीनी मिल कुंदरखी चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में किसानों के साथ धरना दे रहे सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह के साथ ही अमित सिंह, नीरज सिंह उर्फ नील ठाकुर, राघवेंद्र सिंह, संतोष सिंह, मोनू सिंह, हरिश्चंद्र यादव व आलोक सिंह उर्फ बाबा तथा 25-30 अज्ञात के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस संबंध में मोतीगंज प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं अभी व्यस्त हूं।
इस बारे में अधिक जानकारी देने से क्षेत्राधिकारी मनकापुर संजय तलवार भी बचते नजर आए। उन्होंने बताया कि वीआईपी ड्यूटी में हूं। थाने से संपर्क कर लीजिए।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ