प्रभागीय वनाधिकारी समेत मुख्य वन संरक्षक को प्रार्थना पत्र देकर किया बड़ा खुलासा
वन अधिकारियों में मची अफ़रातफ़री सुलह का प्रयास शुरू
आयुष/कमलेश
धौरहरा खीरी :उत्तर खीरी वन प्रभाग की रेंज धौरहरा क्षेत्र में वन कर्मचारियों की मिलीभगत से मोटी रकम लेकर प्रतिबंधित पेड़ों का बगैर परमिट कटान करवाने का मामला प्रकाश में आया है।
एक लकड़ी ठेकेदार ने मुख्य वन संरक्षक समेत प्रभागीय वनाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र से वन कर्मचारियों में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है।
वहीं मामला तूल पकड़ते देख वन कर्मचारी ठेकेदार से सुलह करने के लिए क्षेत्रीय लोगों से मदद लेने में जुट गए है। बावजूद क्षेत्र में आम,नीम,गूलर,शीशम के पेड़ों का कटान लगातार जारी है।
धौरहरा रेंज में लगातार प्रतिबंधित पेड़ों का हो रहा कटान चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं जनपद सीतापुर थाना तंबौर क्षेत्र के गांव आमानगर निवासी लकड़ी ठेकेदार शाबान खां पुत्र इलियास ने प्रभागीय वनाधिकारी समेत मुख्य वन संरक्षक/फ़ील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व को दिए गए शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है कि रेंज में तैनात वन कर्मचारी रमाशंकर पाण्डेय ने दुंदरा गांव में आम की बाग कटवाने के लिए परमिट बनवाने के नाम पर 56,000 रुपये लेकर लकड़ी काटने की परमिशन दे दी।
इस दौरान रमाशंकर पाण्डेय ने प्रभारी वनाधिकारी के नाम पर उनको अस्वासन भी दिया था कि इस कटान पर कोई अधिकारी नहीं पहुचेगा।
इनसे परमीशन पाकर वह जब लकड़ी काट रहे तब कुछ वन कर्मी बाग में पहुँचकर लकड़ी जब्त कर ली।
इस बाबत जब रमाशंकर पाण्डेय से उसने बात की तो वह 50,000 रुपये की ओर मांग की। जिसकी भरपाई न कर पाने पर उसकी जब्त की गई आम की लकड़ी को वन कर्मचारी रमाशंकर की मिलीभगत कर गायब कर दिया गया या बेंच कर उसके ऊपर सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है।
इसके साथ साथ शाबान ने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया कि ईसानगर क्षेत्र में अवैध तरीके से काटे गए जामुन के पेड़ों से लदी ट्रक को पकड़कर वन कर्मचारियों द्वारा 65000 रुपये लेकर छोड़ दिया गया। इसके साथ साथ केशवापुर मे 46 आम के पेड़ों की बाग को चोरी छिपे क्षेत्रीय लकड़ी ठेकेदारों से कटवाकर बाग में काटे गए पेड़ों की जड़ों पर मिट्टी डलवा दी गई जिस काम को बोझिया के ठेकेदार ने अंजाम दिया है।
तमन्दार पुरवा में गुदरिहा के ठेकेदार ने बगैर परमिट वन विभाग के कर्मचारियों से मिलकर 9 आम के पेंड काट ले गया। यह कटान यही नहीं रुका धौरहरा क्षेत्र का एक चर्चित लकड़ी ठेकेदार ने करीब एक ट्रक नीम की लकड़ी काटकर अपने घर के बाहर डंप कर बाहर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं ईसानगर क्षेत्र के खजुहा,गोपालपुर,राजापुर,चौरा में भी लगातार आम,नीम,गूलर,शीशम के पेड़ों को खुलेआम काटकर पड़ोसी जनपद सीतापुर के रास्ते गैर जनपदों में लकड़ी भेजने का कार्य किया जा रहा है, पर नोटों की चका चौंध के आगे जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए है।
इस बाबत प्रभारी वनाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने चार्ज संभाला है क्षेत्र की जो भी शिकायतें या जानकारी मिलती है वहाँ तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
शाबान के मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जो विभागीय कर्मचारी अवैध रूप से पेड़ों का कटान करवाने में लिप्त पाए जायेगें उन पर कार्रवाई होना निश्चित है।
फ़िलहाल कुछ भी हो शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर गुलाबी नोटों की चकाचौंध में डूबे वनाधिकारियों की मिलीभगत से धौरहरा क्षेत्र में हरियाली को तहस नहस करने में जुटे वनमाफ़िया पर जल्द ही बड़ी करवाई नहीं की गई तो वह दिन दूर नहीं होंगे जब आमजन शुद्व हवा भी मिलना मुश्किल हो जायेगा

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ