वेद तिवारी
जनपद गोंडा के विधानसभा मेहनौन से समाजवादी पार्टी एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में दावेदारी ठोंक रहे प्रसपा के जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला अपना चुनावी जनसंपर्क अभियान लगातार चला रहे हैं ।
शुक्रवार को उन्होंने बाबागंज क्षेत्र के कई गांव तथा कस्बों में चौपाल लगाकर अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया तथा जन समर्थन मांगा ।
जानकारी के अनुसार सुरेश शुक्ला को स्थानीय होने के नाते अच्छा खासा जन समर्थन भी मिल रहा है ।
स्थानीय लोगों की मानें तो यदि सपा प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश शुक्ला बनाए जाते हैं तो विजयश्री हासिल हो सकती है ।
हालांकि अभी सपा प्रसपा गठबंधन द्वारा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है ।
गत दिनों प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने रथ यात्रा के दौरान इटियाथोक में जनसभा करते हुए सुरेश शुक्ला को प्रत्याशी घोषित किया था ।
अब यदि मेहनौन विधानसभा सीट प्रसपा के खाते में आती है तो सुरेश शुक्ला टिकट के प्रबल दावेदार होंगे । शायद यही कारण है कि सुरेश शुक्ला लगातार जनसंपर्क अभियान जारी रखते हुए प्रतिदिन दर्जनों गांव में चौपाल तथा नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जन समर्थन मांग रहे हैं । 31 दिसंबर को श्री शुक्ला ने भरतगंज, बाबागंज शुक्लागंज, कुदरवा चौराहा, सतनामी पुरवा व सोमरही सहित दर्जनों गांव तथा कस्बों में चौपाल लगाकर कर सहयोग मांगा ।
जनसंपर्क के दौरान श्री शुक्ला के साथ महासचिव जमाल मोहम्मद चौधरी, शकील खान, संकटा, कुलदीप मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, मुनीम यादव, बबलू शुक्ला, ननकू तिवारी व दद्दन दुबे सहित तमाम स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ