Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज को आयोग से मिले ग्यारह नए शिक्षक, खुशी की लहर

रजनीश / ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के प्रतिष्ठित कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में छात्र संख्या अधिक होने के बावजूद शिक्षकों की कमी शिक्षण कार्य में आड़े आ रही थी। जहां आयोग द्वारा एक साथ 11 शिक्षकों को नई नियुक्ति दी गई है। जिससे कॉलेज के शिक्षकों में खुशी की लहर है। 


कालेज के प्राचार्य प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने बताया कि कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में शैक्षिक वर्ष में छात्र-छात्राओं की संख्या करीब तीन हजार से अधिक पहुंच गई है।


 जहां प्रत्येक विषय के शिक्षक तो थे, मगर छात्र संख्या व कक्षाओं के हिसाब से शिक्षकों की कमी बच्चों की शिक्षण कार्य में बाधक बनी हुई थी।


 इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से कई बार मांग पत्र देकर शिक्षकों की नियुक्ति देने की मांग की गई थी। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोग एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद को अवगत कराया गया।


 उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा चयनित किए गए शिक्षकों में 11 शिक्षकों को कन्हैयालाल पर कॉलेज में नियुक्ति दी गई है। 


जिससे छात्र छात्राओं के शिक्षण कार्य में अभूतपूर्व बदलाव आने की उम्मीद है। 


प्रधानाचार्य ने बताया कि सीमा वर्मा, राकेश कुमार सिंह, रिंकू मणि, मनोज कुमार, जगदीश प्रसाद, प्रताप नारायण पांडेय, दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार, अमित यादव, वीरेंद्र प्रताप व सनी कुमार को कॉलेज में नियुक्ति मिली है।


 कालेज के छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे