Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:किसानों को सीधे खाते में उर्वरक की सब्सिडी देने की चल रही तैयारी:एरिया मैनेजर

आर के गिरी 

गोंडा। खेती के लिए अच्छी जानकारी और बुवाई में देरी से फसलों की कम पैदावार होना तथा किसानों को उनकी मेहनत के मुताबिक फसल उत्पादन न मिलना जिले में चिंताजनक है।


किसान अच्छी फसल पाने के लिए प्रमाणित बीज एवं अच्छी खाद का प्रयोग करके समय पर बुवाई करें और अच्छी उपज प्राप्त करें।

यह बात चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स बिरला ग्रुप के एरिया मैनेजर मुकेश चंद्र शर्मा ने जिले के उर्वरक विक्रेताओं एवं जागरूक किसानों को संबोधित करते हुए कही। 


गुरुवार को एक प्रतिष्ठित होटल सभागार में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा डीबीटी योजना के बारे में सभी को जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में किसानों को सीधे खाते में उर्वरक की सब्सिडी देने की तैयारी चल रही है। 


उन्होंने किसानों को उर्वरकों की बिक्री पीओएस मशीन से ही करने एवं मशीन आईडी पर उपलब्ध उर्वरक का स्टॉक बिक्री कर खारिज करने की अपील की। 


इस मौके पर असिस्टेंट मैनेजर कुबेर सिंह ने कहा कि उर्वरक व्यापारी बिना पीओएस मशीन के उर्वरकों की विक्री न करें और जो भी उर्वरक उनके मशीन आईडी पर उपलब्ध हो उसको बिक्री के साथ खारिज करें। 


यदि इस मशीन में किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो तत्काल संबंधित को अवगत कराएं। जिले में उर्वरकों की कमी के बावजूद पीओएस मशीन पर उर्वरक की उपलब्धता दिखाया जा रहा है। 


जिससे किसानों को उर्वरक की उपलब्धता में कठिनाई झेलनी पड़ रही है। इस मौके पर करनैलगंज के जागरूक किसान सरदार अवतार सिंह फौजी को चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स की ओर से सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम में तुषार अग्रवाल, सज्जन लाल संजू गुप्ता, मुकेश पांडेय, अरविंद गुप्ता, परमानंद जयसवाल, मोहम्मद असलम सहित तमाम उर्वरक व्यापारी एवं किसान मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे