मामला मनकापुर कोतवाली के अशरफपुर गांव का है। पीडित राजेश पुत्र शिवराम निवासी अशरफपुर ने एसपी संतोष कुमार मिश्र से मिलकर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि भूमि विवाद को लेकर विगत सप्ताह 22 तारीख को विपक्षीगण दरवाजे पर आकर वाइक तोड डाले, घर का दरवाजा तोडकर घर में घुसकर लाठी ,डंडा तथा लोहे के राड से परिवारी जनों को मार कर घायल कर दिया।
हल्ला गुहार पर अवैध तंमचे से फायर भी किये। पीडित ने बताया का उसका सिर फट गया तथा हाथ व शरीर के तमाम अंगो पर गहरी चोटे आयी।भाई शंकर, भतीजा अतुल को भी काफी चोटे आयी।
कोतवाली में घायल अवस्था में सभी लोग गये लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं हुई। घायल अवस्था में काफी दिन तक जिला अस्पताल में भर्ती रहा।
दंबगो के डर से परिवार के लोग घर नहीं जा पा रहे हैं। इसके पहले यही लोग एक भाई की हत्या करके शव तालाब में फेंक दिये थे।
इस घटना को सुनकर एवं घायलों को देखते हुए एसपी संतोष कुमार मिश्र ने कोतवाल को एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया था।
नवागत कोतवाल संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि एफ आई आर दर्ज करके जांच शुरू की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ