तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुआ मतदान | CRIME JUNCTION तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुआ मतदान
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुआ मतदान

डॉ ओपी भारती

गोण्डा:विधान सभा क्षेत्र तरबगंज में चल रहे पांचवे चरण के चुनाव में छिट-पुट झड़प के बीच अपराह्न 4 बजे तक लगभग 48 प्रतिशत मतदान  हुआ है। 



मंत्री का वायरल वीडियो


तरबगंज के रानीपुर गांव में प्रशासन पर एक महिला से अभद्रता  करने के आरोप व एसडीएम तरबगंज से झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जबकि क्षेत्र के अन्य बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संम्पन्न हो रहा है। 

एसडीएम का वायरल 


शाम चार बजे तक क्षेत्र के भरहा पारा, जमुनहा मझरेती, बरई पुरवा, डल्ला पुरवा, सोनवर्षा, काशीपुर, बौरिहा, रानीपुर, चंदीपुर, सिंगहा चंदा सहित अन्य बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के बीच लगभग 48 प्रतिशत मतदान हो चुका है। 


जमुनहा मझरेती में सुबह मतदान शुरू होते ही ईवीएम मशीन में कुछ तकनीकी कमी आई, जिसे सही करा कर मतदान चालू कराया जा सका।


किसी भी मतदान केंद्र पर लंबी कतार देखने को नही मिली। मतदाता आते रहे और मतदान कर जाते रहे। 



युवाओं में मतदान के प्रति काफी उल्लास दिखा, वही बूढ़े बुजुर्ग के साथ साथ बीमार व्यक्ति भी अपने साधनों से बूथों पर जाकर मतदान कर मतदान में रुचि दिखाई। 


भरहा पारा निवासी बीमार आत्माराम  को  उनके पुत्र ने ठेलिया से लाकर मतदान कराया,जिसमे पुलिस के जवानों ने सहयोग दिया। 


मतदान के दौरान विधायक पद के प्रत्याशी प्रेम नरायन पाण्डे,व राम भजन चौबे में बूथों पर जाकर चुनाव का जायजा लिया।


ईवीएम की बैट्री हुई लो

क्षेत्र के वजीरगंज पोलिंग स्टेशन के बूथ संख्या 83 पर ईवीएम मशीन की  बैटरी के पॉवर की कमी से मतदान कई बार हुआ बाधित।वर्तमान में भी मतदान बंद है।


डीएम एसपी ने मतदेय स्थलों का लिया जायजा

जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्र ने दोपहर में वजीरगंज पोलिंग स्टेशन पर हो रहे मतदान का जायजा लिया।


इस मतदान केंद्र पर 5 बूथ व 5800 मतदाता हैं।दोनों अधिकारियों ने मतदान करके निकलते हुए एक दिव्यांग मतदाता के रिक्शे को सहारा भी दिया।




समाजकल्याण मंत्री का हुआ विरोध

गनेशपुर ग्रंट के पुरैनिया में ग्रमीणों ने मंत्री रमापति शास्त्री द्वारा पिछले 5 साल के कार्यकाल के दौरान कोई भी काम न किये जाने व क्षेत्र में न आने के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया, 12 बजे तक मात्र 1 वोट पड़ा था। 



सूचना पर मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने समर्थकों के साथ उक्त गांव में पहुच कर काफी मानमनौव्वल किया, उसके बाद घर की महिलाओं ने घर से निकल कर मतदान किया।सूचना है कि शाम 5 बजे तक इस बूथ पर लगभग 150 वोट पड़े थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे