रमेश मिश्रा
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गयी है।
बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रक्रिया सुबह 07बजे शुरू हुई।
जिसमे मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और महिला व पुरूष की अलग अलग लाईन लगवाई गयी जिससे मतदान प्रक्रिया बाधित न हो और शान्तिपूर्वक चलती रहे और सभी को आसानी से मतदान करने का अवसर मिल सके।
वही तरबगंज विधानसभा के रामपुर टेगरहा के मजरा रानीपुर बूथ पर अव्यवस्था दिखी जहाँ सुरक्षा में तैनात व मतदान कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रधानप्रतिनिधि बाबूलाल जयसवाल की उदासीनता उजागर हुई जिससे कर्मचारी पानी व खाने के लिए परेशान दिखे ।
वही अकबरपुर ग्रामपंचायत में शान्तिपूर्ण मतदान प्रक्रिया जारी थी पूर्वप्रधान मोनू मिश्र व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अनुपम मिश्र मौजूद दिखे।
वही ग्रामपंचायत गौहानी में पूरे लम्बी लाईन मतदाताओं की लगी रही जो जोश के साथ मतदान कर रहे थे जहाँ सुरक्षबलो व कर्मचारियों के खाने पीने की व्यवस्था ग्रामप्रधान दिग्विजय पाण्डेय ने सम्भाल रखी थी ।
जिससे सभी कर्मचारियों व सुरक्षाबलो के जवानो को समय समय पर खाना पानी व नास्ता मिलता रहा और सभी लोग खुश नजर आये।
वही धौरहराघाट में पूरेदिन मतदाताओं की लम्बी लाईन लगी रही।जबकि कही कही प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई लेकिन पुलिस की सक्रियता से कोई बड़ी घटना नही घटी और चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया व प्रत्याशियों के भाग्य इबीएम में कैद हो गया जो 10मार्च को खुलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ