Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी संपन्न



संजय कुमार यादव

मनकापुर गोण्डा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को मॉडर्न पब्लिक स्कूल मनकापुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के अंतर्गत एक किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी आयोजित की गई ।


किसान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि  घनश्याम मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

मुख्य अतिथि ने किसानों एवं किसान महिलाओं को गौ- आधारित प्राकृतिक एवं जैविक खेती अपनाने की सलाह दी ।

उन्होंने बताया कि गौ- आधारित प्राकृतिक एवं जैविक खेती करने से गुणवत्ता युक्त उत्पादन प्राप्त होगा, साथ ही मानव स्वास्थ्य, मृदा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण हितेषी होगा । 


इस अवसर पर  कमलेश पांडे  सांसद प्रतिनिधि गोंडा सदर, प्रदीप कुमार गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनकापुर,  बाबूलाल शास्त्री प्रतिनिधि  विधायक मनकापुर ने उपस्थित होकर किसान भाइयों एवं बहनों को वैज्ञानिक खेती अपनाने पर बल दिया । 


डॉ मिथिलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने कृषकों को औद्यानिकी फसलों की खेती की जानकारी दी। 


साथ ही उन्होंने कृषकों को नवोन्मेषी कृषि पद्धतियों को अपनाने की सलाह दी । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनकापुर ने उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं, जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी ने फसल बीमा योजना आदि, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी परमहंस राय ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी । 


डॉक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी ने कृषक आय संवर्धन तकनीकियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औद्यानिक फसलों के साथ   दलहनी फसलों की खेती कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । 


डॉ रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने गाय आधारित प्राकृतिक एवं जैविक खेती, फसल अवशेष प्रबंधन, हरी खाद उत्पादन तकनीक, कृषि मशीनीकरण की विधिवत जानकारी दी । 


उन्होंने बायो डिकंपोजर के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । डॉ मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने  कार्बनिक खादों के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । 


उन्होंने बताया कि कार्बनिक खादों के प्रयोग से रासायनिक उर्वरकों एवं दवाओं के प्रयोग को सीमित किया जा सकता है डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय कृषि वैज्ञानिक ने सजावटी फूलों एवं औषधीय फसलों की खेती की जानकारी दी । 


बहन बीके उपमा  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय  ने प्राकृतिक खेती रमेश दुबे ने गौ उत्पादों, दिनेश कुमार सिंह क्षेत्रीय अधिकारी इफको ने इफको के उत्पादों की जानकारी दी । 


इस अवसर पर कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग आंगनवाड़ी  इफको कृषक सेवा केंद्र अन्धियारी, मनकापुर नर्सरी, सूर्यांश कृषक सेवा केंद्र, महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी, सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी आदि 20 कंपनियों ने प्रतिभाग कर स्टाल लगाए तथा किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान की । 


इस अवसर पर खेती में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 महिला एवं 10 पुरुष कृषकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । 


इनमें  अतुल कुमार सिंह,  महादेव यादव, श्रीप्रकाश पांडेय,  संगीता दुबे आदि को सम्मानित किया गया । नीलम पाठक प्रधानाचार्य मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने किसान मेला के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे