पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात आरक्षी प्रखर की सूचना पर रक्तदान संस्थान द्वारा प्रदान हुआ रक्त | CRIME JUNCTION पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात आरक्षी प्रखर की सूचना पर रक्तदान संस्थान द्वारा प्रदान हुआ रक्त
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात आरक्षी प्रखर की सूचना पर रक्तदान संस्थान द्वारा प्रदान हुआ रक्त

 


गौरव तिवारी

प्रतापगढ़। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय द्वारा पुलिस हेड क्वार्टर लखनऊ में तैनात आरक्षी प्रखर सिंह (कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए) तकनीकी सेवाएं, पुलिस मुख्यालय, लखनऊ एवं दीपक खरे (नमामि गंगे निदेशालय लखनऊ) की सूचना पर प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू डिविजनल हॉस्पिटल प्रयागराज (काल्विन हॉस्पिटल) में भर्ती मरीज प्रदीप खरे उम्र 67 वर्ष निवासी प्रयागराज जो एनीमिक है और उनका हीमोग्लोबिन 3.1 ग्राम है। 


उपरोक्त कर्मचारियों की सूचना पर इस मरीज को टीबी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्त कोष द्वारा एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त संस्थान का डोनर कार्ड देकर उपलब्ध करवाया गया। 


मरीज के परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। आरक्षी प्रखर सिंह ने बताया कि हमें रक्तदान संस्थान का नंबर किसी व्हाट्सएप ग्रुप से मिला था। 


आज रक्तदान संस्थान द्वारा  समय पर मरीज को रक्त मिलने से उसका जीवन बच गया है जिसके लिए हम संस्थान के समस्त पदाधिकारियों एवं विशेष रूप से संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय जी का आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही साथ हम ईश्वर से कामना करते हैं कि संस्थान ऐसे ही अनवरत प्रगति पथ पर अग्रसर रहे।

 

आज के मुख्य सहयोगी निर्मल पांडेय, विकास सिंह, दीपक खरे, डॉ उत्तम सिंह यादव  डॉ हेमंत शुक्ला, डॉ पंकज कुमार  प्रखर सिंह, आलोक कुशवाहा, अनुराग आदि लोग रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे