Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

टैक्टर की चपेट में आने से गैरेज संचालक की मौत, कोहराम



गौरव तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। ट्रैक्टर व बाइक भिडन्त में बाइक सवार गैरेज संचालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत से परिजनों मे कोहराम मचा है। 


लालगंज कोतवाली के सगरा सुंदरपुर बाजार निवासी जयराम सरोज का पुत्र सुशील उर्फ रोहित सरोज 30 शनिवार की देर शाम बाइक से लालगंज की तरफ से सगरा सुंदरपुर बाजार आ रहा था। 


पोस्ट आफिस के सामने ईट से लदे ट्रैक्टर की बाइक से अचानक भिड़न्त हो गयी। गंभीर रूप से चुटहिल रोहित को बाजार के लोगों ने आननफानन मे लालगंज ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजवाया। 


गंभीर हालत मे उसे प्रारंभिक उपचार के बाद प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहां भी रोहित की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। 


इलाज के दौरान शनिवार की रात लगभग दो बजे रोहित ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। 


मृतक रोहित सगरा बाजार में ही एक पेट्रोल पम्प के पास बाइक गैरेज का संचालन किया करता था। मृतक रोहित अपने पीछे पुत्र आदर्श 11 प्रतीक 07 तथा रूद्र 03 व पत्नी मंजू को निराश्रित छोड़ गया है। 


दोपहर बाद जैसे ही सुशील का शव उसके घर पहंुचा पत्नी व बच्चे बिलख उठे। छोटे छोटे बच्चों का रोना बिलखना तथा मृतक की पत्नी का बार बार बेसुध हो जाना देख वहां मौजूद लोगों की आंखे भी भर आयीं। 


हालांकि एहतियातन शव पहुंचने पर लालगंज प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल भी भारी फोर्स के साथ मौजूद दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे