सुमित
खबर प्रतापगढ़ से है जहां बिजली के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अब विभाग सख्त रुख अख्तियार करने की तैयारी में है।
विभाग जहां बड़े बकायेदारों की आरसी काटकर उनसे बकाया राशि वसूल करने की योजना बना रहा है वही अन्य बकायेदारों का भी कनेक्शन काट कर उन्हें बकाया अदायगी के लिए विवश करने का अभियान चलाने जा रहा है ।
बता दें कि सरकार व विभाग द्वारा तमाम प्रयास के बावजूद भी तमाम बड़े बकायेदार बिजली बिल के बकाये की अदायगी के प्रति उदासीन बने हुए है। जिन पर अब सख्त रुख अख्तियार करना विभाग की भी मजबूरी बन गयी है।
विभाग की माने तो शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली के बकायेदारों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है।
इनसे बकाया वसूली के लिए सरकार के सारे प्रयास नाकाफी साबित हुए है अभी हाल के महीनों में विजली विभाग के बकायेदारों को सहूलियत देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना संचालित की गई जिसमें एक ओर जहाँ अधिभार को पूरी तरह से माफ कर दिया गया था ।
वही पंजीकरण कराने वाले बकायेदारों को किश्त में बकाया जमा करने की सुविधा भी मुहैया करवाई गई थी।
इस दौरान तमाम बकायेदार इस सुविधा का लाभ उठाने को सक्रिय हुए जिसे देखते हुए सरकार ने इसकी समय सीमा भी बढ़ा दी परन्तु तमाम बकायेदार इस ओर से उदासीन बने हुए है।
जिससे विभाग का काफी धन आज भी वसूल नही किया जा सका है। अब विभाग बड़े बकायेदार की आरसी काटकर उसे तहसील भेजेगा जहां से राजस्व विभाग इसकी वसूली करेगा इसमें बकायेदारों को कोई छूट भी नही मिलेगी।
इसी तरह 10 हजार से अधिक के बकायेदारों का कनेक्शन काट उन्हें बकाया अदायगी पर विवश करने की तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है।
इस सिलसिले में जानकारी करने पर उप मण्डल अभियंता जेठवारा शिवशंकर ने बताया कि ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिये लोगो को जागरूक किया गया पर तमाम।
बकायेदार उपभोक्ता आज भी उदासीन बने हुए है। इसी के मद्देनजर अब कनेक्शन काटने व आरसी।काटने की तैयारी की जा रही हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ