वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री जयवीर सिंह , खेल एवं युवा कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री गिरीश चन्द्र यादव तथा श्रम एवं सेवायोजन विभाग मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने बुधवार देर सायंकाल तक जनपद के मेडिकल कालेज प्रतापगढ़, मलिन बस्ती प्रतापगढ़ सिटी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय मानधाता का निरीक्षण किया एवं पंचायत भवन भदोही में चौपाल लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी तथा ग्राम पंचायत अहिना के सरोज बस्ती में सहभोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।
इस दौरान विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामचन्द्र शर्मा, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंत्री समूह ने मेडिकल कालेज के निरीक्षण में एमरजेन्सी वार्ड में भर्ती मरीजों से दवाओं की उपलब्धता एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की एवं अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिये।
एमरजेन्सी वार्ड में रिकार्ड न उपलब्ध कराने पर मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने नाराजगी व्यक्त की और प्राचार्य मेडिकल कालेज के पर्यवेक्षण में लापरवाही प्रदर्शित किये जाने पर फटकार लगायी।
चिकित्सा अधीक्षक के सम्बन्ध में शिकायतों के दृष्टिगत मंत्री ने चिकित्सा अधीक्षक को अपने व्यवहार में सुधार लाने तथा मरीजों को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मंत्री समूह द्वारा मलिन बस्ती प्रतापगढ़ सिटी का निरीक्षण किया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों उर्मिला देवी पत्नी सुनील कुमार, कर्मा पत्नी अनिल कुमार, कुसुम पत्नी राम चरन से पूछताछ की।
लाभार्थियों द्वारा आवास मिलने पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुये बताया गया कि आवास के चयन में कोई धनराशि नही ली गयी है।
इसके अलावा मंत्री ने पीएम स्वनिधि के लाभार्थी अनारा देवी, शकुन्तला देवी, उषा रानी, सोना देवी, राकेश कुमार गौतम, शरीफ हनफी, राजेश विश्वकर्मा आदि से संवाद किया। पीएम स्वनिधि की लाभार्थी शकुन्तला देवी द्वारा बताया गया कि उन्होने पीएम स्वनिधि से प्राप्त धनराशि से जनरल स्टोर खोला गया है जिसमें जरूरत की सामग्री का विक्रय किया जाता है।
जनरल स्टोर से उनकी आय में सुधार हुआ है। मंत्री ने लाभार्थी के लड़कों को डिजिटल पेमेन्ट को प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया जिससे उसे अतिरिक्त आय प्राप्त होगी। मलिन बस्ती से पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों द्वारा मंत्री को बताया गया कि इस योजना से बिना किसी बिचौलिये के धनराशि उनके बैंक खाते में प्राप्त हुई है जिससे उनका व्यवसाय बढ़ा है तथा आय में वृद्धि हुई है।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी प्रियंका तिवारी उपस्थित रही।
मंत्री समूह द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय मानधाता का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मंत्री जयवीर सिंह ने बालिकाओं से शैक्षिक गुणवत्ता के सम्बन्ध में प्रश्न किया, बालिकाओं द्वारा सन्तोषजनक जवाब देने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
मंत्री ने जनपद के सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की 02 सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया तथा स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया।
बालिकाओं द्वारा मंत्री समूह को स्वनिर्मित पेन्टिंग भेट की गयी जिस पर मंत्री ने बालिकाओं की प्रशंसा करते हुये नकद पुरस्कार भी दिया।
मंत्री ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया। मंत्री समूह के पहुॅचने पर कस्तूरबा विद्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान कस्तूरबा गांधी की अधीक्षिका मंजूला शर्मा, जिला समन्वयक शंकर सुमन सहित अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहे।
मंत्री समूह द्वारा पंचायत भवन भदोही चौपाल लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी गयी तथा प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, छात्रवृत्ति, प्राथमिक विद्यालय के छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता एवं उन्हें ड्रेस, पुस्तक आदि की उपलब्धता, मनरेगा लाभार्थियों तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों, इण्डिया मार्का हैण्डपम्प, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों, शौचालय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित समूह आदि लोक कल्याणकारी योजनाओं 02-02 लाभार्थियों को बुलाकर जानकारी प्राप्त की।
ग्राम प्रधान निरजा सिंह द्वारा बताया गया कि गांव में 67 आवास स्वीकृत है, सभी आवास लाभार्थियों द्वारा बनवा लिये गये है तथा ग्राम पंचायत बेस लाइन में ओ0डी0एफ0 घोषित की गयी है।
मंत्री जयवीर सिंह ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ बिना बिचौलियों के पात्र हाथों में योजना का लाभ दे रही है।
उन्होने आदर्श गांव के लिये जिलाधिकारी के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकरी सहित अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी तथा आशा व्यक्त करते हुये कहा कि अन्य गांव को इसी भांति विकसित किया जाये।
मंत्री समूह द्वारा ग्राम पंचायत अहिना के अशोक सरोज के घर पर आयोजित सहभोज में सम्मिलित होकर भोजन ग्रहण किया।
मंत्री समूह के सहभोज कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर सरोज बस्ती के लोग काफी प्रफुल्लित हुये।






एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ