गौरव तिवारी
प्रतापगढ़। जमीनी विवाद में कोतवाली लालगंज से पूरे इच्छा राम गांव में दो पक्षों में रविवार को दोपहर बाद जमकर ईट पत्थर चले।
घटना को लेकर एक पक्ष द्वारा हाथ में बंदूक लेकर हवाई फायरिंग की भी बात की जा रही है।
हालांकि लालगंज पुलिस फायरिंग की बात को सिरे से नकार रही है।
लालगंज कोतवाली के पूरे इच्छा राम गांव में जमीनी विवाद ने एक दूसरे के बीच जमकर बवाल खड़ा कर दिया।
घटना में दोनों पक्षों की ओर से महिलाओं समेत प्रधान व अधिवक्ता भी चोटिल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में कोतवाल कमलेश पाल भारी फोर्स के साथ पूरे इच्छा राम गांव पहुंचे। पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह से खून खराबा रुक सका। गांव में एक पक्ष के दिनेश पाल पुत्र कलेसर टीनसेट रखने लगे इस पर गांव के प्रधान कालूराम यादव ने ग्राम सभा की जमीन बताते हुए विरोध जताया।
दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी। तनाव के बीच यादव तथा पाल बिरादरी के बीच ईट पत्थर चलने लगा।
ईट पत्थर को लेकर दोनों पक्षों की ओर से बड़ी संख्या में लोग चोटिल हो गए। इनमें पाल बिरादरी के घायलों में दिनेश पाल पुत्र कलेसर(32), तथा महेश पाल पुत्र कलेसर(22), अवसान पाल पुत्र राम बहादुर(50), कुसुम पाल पत्नी दीपक(35), शीला पाल पुत्री कलेसर(30) को गंभीर चोटें आई हैं।
दिनेश पाल के पक्ष का कहना है उन्होंने जमीन का बैनामा ले रखा है। जबकि दूसरे पक्ष के कालूराम यादव गांव के प्रधान हैं, कालूराम का कहना है कि ग्राम सभा की जमीन पर आरोपी दिनेश पाल टिनसेट रखकर जबरिया कब्जा कर रहे थे।
यादव पक्ष के घायलों में प्रधान कालूराम पुत्र शंकरलाल(65), जय नारायण यादव पुत्र कालूराम(35), ललित नारायण पुत्र कालूराम, शिवरंजन पुत्र रामेश्वर प्रसाद, आशा देवी पत्नी धर्मराज, सरस्वती देवी पत्नी जय नारायण, रमित यादव पुत्र जय नाथ, वैभव यादव पुत्र जय नाथ, पुष्पा यादव पत्नी राम अधार को गंभीर चोटें आई हैं।
शिवनारायण यादव हाईकोर्ट के अधिवक्ता बताए जाते हैं वहीं पुष्पा यादव कालूराम की पड़ोसन हैं। ईट पत्थर में उसे भी चोटे आई है।
एक पत्थर की घटना में प्रधान कालूराम यादव के दरवाजे पर खड़ी एक बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
वहीं घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो उठा है जिसमें यादव पक्ष के एक आरोपी के हाथ में बंदूक दिखाई पड़ रही है।
दबी जुबान से गांव में चर्चा है कि बंदूक से भी फायरिंग की गई है। हालांकि लालगंज कोतवाली पुलिस फायरिंग की घटना को सिरे से नकार रही है।
कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है।
दोनों पक्षों की तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर दोषियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
इधर पूरे इच्छा राम गांव में ईट पत्थर चलने की घटना से दहशत का माहौल देखा जा रहा है ।एहतियातन वहां देर शाम तक पुलिस की टुकड़ी भी तैनात नजर आई है।
वहीं देर शाम तक दोनों पक्षों के चोटिल लोगों का लालगंज ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ