Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पट्टी कोतवाली परिसर में आठ हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का खाका जलाकर किया नष्ट




वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर  प्रतापगढ़  के पट्टी कोतवाली से है जहां पट्टी कोतवाली परिसर में सर्कल के क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह की मौजूदगी में 8 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का खाका जलाकर नष्ट किया गया।



 जिनके नाम क्रमशः रामकुमार पुत्र रामधन निवासी पूरेभीखा, झगड़ु राम पुत्र राम बहादुर निवासी कोहरांव, रामचरण पुत्र बच्चा निवासी गोधू पट्टी, चिंतामणि पुत्र राम हर्ष निवासी इटहरा, सीताराम पुत्र गोल्हई निवासी रामपुर बेला, महेश सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी कंजा सराय, मनोज कुमार मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा निवासी बीबीपुर व मोहम्मद खालिक पुत्र गफूर निवासी कुम्हिया पट्टी प्रतापगढ़ समेत कुल 8 लोगों की हिस्ट्री शीट जलाकर नष्ट की गई।


आपको बता दें कि पट्टी कोतवाली में कुल 100 हिस्ट्रीशीटर जिनमें से 8 की मृत्यु हो चुकी है ।


जिसके चलते पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देश के क्रम में पट्टी कोतवाली परिसर में आठों हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का खाका जलाकर नष्ट किया गया। 


इस दौरान क्षेत्राधिकारी पट्टी दिलीप सिंह, कोतवाल पट्टी नंदलाल सिंह समेत थाने के एसआई व तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे