अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे रविवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने अपनी धर्म पत्नी मालिनी अवस्थी के साथ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में दर्शन पूजन अर्चन किया। उन्होंने विश्व शांति के लिए मां पाटेश्वरी से आशीर्वाद मांगा । उन्होने देवी पाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी के साथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा किया। जिला मुख्यालय पहुंचने पर जिलाधिकारी आवास पर प्रमुख सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को बलरामपुर जनपद का भ्रमण करने के लिए निजी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने अपनी धर्मपत्नी मालिनी अवस्थी के साथ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में पूजा अर्चना करके सुख शांति का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने देवीपाटन गौशाला मे जाकर गौ माता का पूजन अर्चन किया तथा चारा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया । प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि हमारा शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर से पुराना आस्था रहा है । इसको देखते हुए हम रविवार के दिन आज यहां भ्रमण कार्यक्रम में आए हैं । यहां पर शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रबंधन के लोगों और जिला प्रशासन से बात की है। उन्होंने नोएडा में स्थित ट्विन टावर के बारे में भी चर्चा की और चर्चा के दौरान बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में ट्विन टावर को गिरा दिया गया है । भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाई लगातार जारी है, जिसमें जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश शासन पूरी तरीके से कार्रवाई में जुटा हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाई आगे भी जारी रहेगा । प्रमुख सचिव के साथ एसडीएम तुलसीपुर मांगलेश दुबे व अपर जिलाधिकारी के अलावा कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ