रमाकांत पांडे
खबर प्रतापगढ़ से है जहां नवागत एडिशनल एसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने पट्टी तहसील क्षेत्र के कंधई थाने का औचक निरीक्षण किया, उसके बाद वह लगभग 3:00 बजे पट्टी कोतवाली पहुंचे ।
पट्टी कोतवाली पहुंचते उन्होंने अपराध रजिस्टर तथा अभिलेख को देखना शुरू कर दिया।इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी नंदलाल सिंह से जन शिकायतों के निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाना दिवस पर आए हुए मामलों को त्वरित ढंग से निपटाने तथा वादियों को और ठीक ढंग से काम करने के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए ।
इससे पहले उन्होंने कार्यालय में अपराध रजिस्टर को देखा तथा जांचा और प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह से अपराध तथा अपराधियों पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संपूर्ण कागजात पूर्ण रूप से व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया।
महिला थाना का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने महिलाओं तथा बच्चों पर हो रहे उत्पीड़न तथा उनके ऊपर हो रहे अपराध के संबंध में अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।
इस दौरान विनोद कुमार, राहुल कुमार, गुलाब यादव पट्टी क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ