वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां शासन द्वारा अंत्योदय और पात्रगृहस्थी कार्ड धारकों को महीने में दो बार फ्री में राशन उपलब्ध कराए जाने की योजना योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही है । किन्तु प्रशासनिक अब्यवस्था के चलते समय से राशन की दूकानों पर राशन उपलब्ध न होने के कारण कार्डधारकों के कोप का भाजन कोटेदारों को होना पड़ता है। मामला जनपद प्रतापगढ़ का है जहां जिलापूर्ति कार्यालय से दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञप्ति दे दी जाती है कि 25 से 31अगस्त तक सभी राशन की दुकानों से कार्डधारक अपना अपना राशन और आयोडाइज्ड नमक, सबूत चना,रिफाइंड तेल राशन की दुकानों से लेलें । जब कार्डधारक अपने मोहल्ले की राशन की दुकान पर जाता है तो उसे कोटेदार द्वारा यह बताया जाता है कि अभी सिर्फ चावल ही विभाग के द्वारा आवंटित किया गया है जब सभी चीजें उपलब्ध हो जाएंगी तब बटेगा राशन। तब तक आप लोग पता करते रहिए । जिससे झल्ला कर कार्ड धारक कोटेदार से झगड़ने पर आमादा हो जाता है ।जबकि इस प्रकरण में विभाग दोसी होता है ना कि कोटेदार ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ