गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां उत्तर प्रदेश शासन के अपर निदेशक कृषि ने लालगंज तहसील मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पारदर्शिता को खंगाला।
किसान सम्मान निधि के जिले के नोडल व राज्य अपर निदेशक के अचानक तहसील आ धमकने से किसान सम्मान निधि पटल पर हडकंप मच गया।
अपर कृषि निदेशक वीरेन्द्र सिसौदिया ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की फीडिंग का भी ब्यौरा लिया।
लालगंज एसडीएम सौम्य मिश्र ने बताया कि तहसील के चार सौ चैवालिस राजस्व गांवों के सापेक्ष तीन सौ गांवों की फीडिंग इस मद में करायी जा चुकी है।
एसडीएम ने यह भी बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल अपने निर्धारित गांवों में लगातार सम्मान निधि का सत्यापन करने मे जुटे हैं।
प्रतिदिन लेखपालों द्वारा सत्यापन आख्या का तहसील में ब्यौरा दर्ज कराया जा रहा है। तीन सौ गांवो की फीडिंग देखकर हालांकि अपर निदेशक वीरेन्द्र सिसौदिया संतुष्ट नजर आये।
उन्होेंने तहसील के अफसरों से कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस निधि में किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी गयी तो दोषी के खिलाफ शासन स्तर से कडी कार्रवाई होगी।
तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह को भी अपर निदेशक ने किसान सम्मान निधि के सत्यापन को लेकर नियमित कड़े पर्यवेक्षण के निर्देश दिये।
अपर निदेशक के सकुशल समीक्षा को लेकर तहसीलकर्मी राहत महसूस करते देखे गये।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ