Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। 


बैठक में ऋण योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों द्वारा अधिक संख्या में आवेदन पत्र निरस्त किये जा रहा है, निरस्त आवेदन पत्रों की समीक्षा बैंकों के साथ और आवेदन कर्ताओं के साथ नियमित बैठक करते हुये की जाये। 


बैठक में उद्यमियों द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की शिकायत करने पर जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक को जांच करते हुये रिपोर्ट देने के लिये कहा गया। 


फील्ड अधिकारियों को विशेष क्षेत्रों को चिन्हित करते हुये वहां से ऋण हेतु आवेदन पत्र भरवाने का निर्देश दिया गया। इसी के साथ योजनाओं में दो गुना आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया को दिया। 


निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुये अधिशासी अभियन्ता भूगर्भ जल विभाग को प्रकरण अधिक समय से लम्बित रखने पर नाराजगी व्यक्त की व अति शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। 


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमियों में मो0 अनाम, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, उमा प्रकाश अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे