Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती समारोह को पूरे उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाया जाये:एडीएम



गौरव तिवारी 

प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में जनपद में 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती मनाये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी। 


बैठक में अपर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से अपेक्षा करते हुये कहा कि सभी विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर मार्ल्यापण के साथ ही गोष्ठियां आयोजित करायी जाये जिनमें दोनो महानुभावों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के सम्बन्ध में अवगत कराया जाये ताकि वह इन दोनो विभूतियों से प्रेरणा ले सके। 


इसी तरह वन विभाग द्वारा 02 अक्टूबर को विद्यालयों में 5-5 पौधों का वृक्षारोपण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से किया जाना है। इसके अलावा 02 अक्टूबर को तुलसीसदन (हादीहाल) में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी सूचना विभाग द्वारा लगायी जायेगी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।


 इस अवसर पर उन्होने सभी स्वैच्छिक संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों तथा सभी कार्यालयाध्यक्षों से अपेक्षा करते हुये कहा कि विगत वर्ष की भांति 02 अक्टूबर को उत्साह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किये जाये जिसमें जनभागीदारी को बढ़ाया जाये। 


उन्होने कहा कि नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा वार्डो में वृहद सफाई कार्यक्रम आयोजित किया जाये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती समारोह को पूरे उत्साह एवं भव्यता के साथ जनपद में मनाया जाये एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाये। 


बैठक में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वरूण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार चिन्तामणि पाण्डेय व अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे