सतीश गुप्ता
निघासन खीरी:सिंगाही थाना क्षेत्र में बिलरांया में कस्बे से दूर आतिशबाजी की दुकानें लगी हुई थी ।
यह दुकानों की संख्या लगभग 11 थी इन दुकानों में एक बच्चे ने आतिशबाजी का कोई सामान खरीदा और वही पास ही जलाने लगा।
जलाते समय एक चिंगारी निकली और उसने दुकानों के सामान को पकड़ लिया और आग लग गई इसमें उसके पास वाली दुकान का ज्यादा नुकसान हुआ जहां उसने सामान लिया था ।
यह घटना लगभग ढाई -तीन बजे के बीच की है पुलिस और जनता की तत्परता से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया ।कोई ज्यादा नुकसान भी नहीं हुआ यह जरूर था कि पटाखे की चिंगारी से दुकान में आग लगी दुकानों के बाद वही चिंगारी सरजू सहकारी चीनी मिल में लगी हुई बैगास में लग गयी बैगास भी जलने लगी उस पर भी भी भी तत्काल प्रभाव से शांत कर लिया गया।
कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ ।न कोई जनहानि हुई पुलिस की सक्रियता से इस आग पर तुरंत काबू पा लिया गया । प्रशासन के निर्देशानुसार कस्बे से काफी दूर पर आतिशबाजी की दुकानें लगाई गई थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ