प्रतापगढ़:प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच विसर्जित की गई मां दुर्गा की मूर्तियां | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच विसर्जित की गई मां दुर्गा की मूर्तियां
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच विसर्जित की गई मां दुर्गा की मूर्तियां



रवि दुबे 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां शारदी नवरात्रि के समाप्ति पर आज विजयदशमी के अवसर पर बेल्हा में सुबह करीब 9:00 बजे से शहर व गांवो के पंडालों में लगी मूर्तियां विसर्जित की गयी।


जिले में अनेक चिन्हित घाटों पर पुलिस बल द्वारा मां दुर्गा की मूर्तियां विसर्जित करवाई गई। इसी क्रम में बाघराय, महेशगंज, जेठवारा, कुंडा हथिगवां, मानिकपुर, समेत जिले के सभी थानों में चिन्हित घाटों पर मां दुर्गा के मूर्तियों का विसर्जन हुआ मूर्ति विसर्जित करते समय कोई घटना ना हो या रास्ते में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, पश्चिमी रोहित मिश्रा, समेत आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का भ्रमण  शील रहकर जायजा लेते रहे।

बताते चलें बाघराय थाना क्षेत्र के कमासिन बाजार में बकुलाही नदी पर आज फूलपुर रामा, दनिया पुर, चकवड, आई का पुरवा, देवगलपुर, समेत कई मूर्तियों का विसर्जन कराया गया।

इस दौरान बाघराय पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही थाने के एसआई हरिश्चंद्र, कांस्टेबल जटाशंकर शुक्ल, होमगार्ड लक्ष्मीकांत तिवारी, महिला होमगार्ड, के साथ घाटों पर मां के प्रतिमाओं को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विसर्जित करवाते रहें व घाटों की निगरानी रहे। 


सीओ सदर व बाघराय थाने के प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित मय हमराही के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमण सील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे