Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:गाजे बाजे व हाथी घोड़ो के साथ निकली झांकी, भावविभोर हुए श्रद्धालु



कुलदीप तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। महानवमी को मंगलवार की रात नगर में भव्य झांकियो को देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे दिखे। 


पुराने शिव मंदिर के समीप लगे श्री दुर्गा पूजा समिति के पाण्डाल से निकली भगवान श्रीराम व लक्ष्मण तथा जानकी मां एवं भरत शत्रुध्न तथा हनुमान जी की झांकी गाजे बाजे के साथ नगर की बाजार मे निकली।


झांकी के साथ हाथी व घोड़ों को लेकर भी श्रद्धालु कौतूहल मे दिखे। डीजे तथा अबीर गुलाल उडाते भक्तों का समूह झांकियो के साथ उल्लास में मगन दिख रहा था। 


नेशनल हाइवे के दोनो किनारो पर मौजूद भीड भी झांकियो को देख आनन्द के गोते लगा रही थी। झांकी का संयोजन जय कौशल, राजा शुक्ला, बब्लू पटवा, अमित कौशल, अंजनी कौशल, सभासद सोनू शुक्ला, चंदन आदि ने किया।


 वहीं रायबरेली रोड पर महानवमी पर भक्तिसंगीत का मनोहारी आयोजन किया गया। यहां नन्हे मुन्हों ने देवी जागरण से जुडे गीतो के साथ अन्य विधा के गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


कार्यक्रम में सभासद रमेश कौशल, सभासद ज्ञानचंद्र मोदनवाल, वीरू कौशल, श्यामजी संवरिया आदि रहे। कोतवाली के समीप हरिहरमंदिरम पर भी देर रात तक भजन व संकीर्तन मे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध दिखे। 


बाजार खास में विनय सिंह के संयोजन में हो रही श्रीराम लीला के मंचन का भी उत्साह श्रद्धालुओं मे देखा गया। यहां मां दुर्गा पाण्डाल पर विकास पाण्डेय, पप्पू गुप्ता, ओंकारनाथ वैश्य, दुर्गेशचंद्र पाण्डेय, सभासद रमेश जायसवाल, साहिल कुमार, निखिल कौशल, जगदीश कौशल, पिंटू कौशल आदि के संयोजन में देवी भक्तो ंको मां का महाप्रसाद ग्रहण करते देखा गया। 


राजेन्द्र नगर में दुर्गा पूजा पाण्डाल पर हुई महा आरती में चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी शामिल हुये। कार्यक्रम का संयोजन अधिवक्ता संजय द्विवेदी व पूर्व प्रधान बृजेश द्विवेदी ने किया। 


इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, विकास मिश्र, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विपिन शुक्ल, कल्लू तिवारी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे