कुलदीप तिवारी लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के खानापटटी स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुननवी में शुक्रवार को चार रोजा पन्द्रहवें उर्से अतीकी रहमतउ...
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के खानापटटी स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुननवी में शुक्रवार को चार रोजा पन्द्रहवें उर्से अतीकी रहमतउल्लाह अलैह मंे अकीदतमंदों का भारी जमावडा दिखा।
उर्स की शुरूआत साहबे सज्जादा हजरत मौलाना मो. रहमानी मियां की कयादत में अतीक साहब की पाक मजार पर गुलपोशी व चादरपोशी के बीच हुई।
मुल्क की सलामती तथा आपसी भाई चारे व कौमी तरक्की के लिए यहां जुटे हिन्दू मुसलमान की भारी तादात ने पाक मजार के सामने दुआएं मांगी।
अतीक साहब को चाहने वाले बडी संख्या में बूढ़ों बच्चों व महिलााओ तथा इलाकाई लोगों के अलावा जिले व अगल बगल के जिलों से भी उर्स में शामिल होने आये लोगों ने इल्म तथा तालीम को लेकर अतीक साहब की लम्बी सेवाओं को नजीर ठहराया।
हजरत मौलाना रहमानी मियां ने लोगों से मेल मोहब्बत के रास्ते पर चलते हुए इंसानियत के पैगाम को खूबसूरत बनाये रखने की अपील की।
उर्स में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने शामिल होते हुए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से अतीक साहब की मजार पर चादरपोशी की।
उर्स में बेलाल रहमानी, मतलूब खॉन, सभासद मो. मोकीम, अब्दुल लतीफ खान, छोटे लाल सरोज, नियाज बाबुरी, इरसाद खान, दानिश खान, अहमद रजा, जियाउल खान, हाफिज शोएब खान, सैफ खान, वकार अहमद, गुडडू प्रतापगढ़ी, वसीम खान, आबिद रजा, बाबर खान, हलीम बाबा खान, शकील खान, विनय पाण्डेय, सौरभ त्रिपाठी आदि ने भी अतीक साहब की नेकी को याद किया।
COMMENTS