Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पलियाकलां:दीप और झालरों की रोशनी से जगमगाया शहर



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां खीरी:शहर सहित समूचे क्षेत्र में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर पूरे दिन बाजारों में खरीदारी करने को लोगों की भीड़ उमड़ी रही।


शहर की निघासन रोड पर टेहरा पर स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज मैदान में लगाया गया पटाखा बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारों की।

शहर के घरों व मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया था शाम सात बजे से पूजन का कार्य शुरू हो गया जो कि देर शाम तक जारी रहा। 


पूजन कार्य के बाद लोगों ने अपने घरों को दीपक, मोमबत्ती व रंग बिरंगी झालरों की रोशनी से जगमगा दिया। पर्व को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में दिखाई दिया। शाम से ही घरों की छत पर पहुंचे बच्चों ने देर रात तक जमकर आतिशबाजी की। 


सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम डा. कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, सीओ राजेंद्र प्रसाद व कोतवाल पीके मिश्रा पुलिस बल के साथ शहर में गस्त करते नजर आएं। 


पर्व के अवसर पर शहर सहित समूचे क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई बड़ी अनहोनी ना होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। लोगों ने अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का ध्यान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे