Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:नगरीय एवं ग्रामीण अंचलो में गाजे बाजे के साथ विसर्जित हुई मां की प्रतिमाएं



कुलदीप तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। दशहरा पर नगरीय एवं ग्रामीण अंचलो मे मां दुर्गा की प्रतिमाओं का नहरों तथा तालाबों मे वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य परम्परागत विर्सजन हुआ।


मध्यान्ह देवी पाण्डालों मे मां दुर्गा की आराधना पूजा के साथ श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। इसके बाद पाण्डालो से गाजे बाजे के साथ मां दुर्गा तथा पाण्डालो मे स्थापित भगवान गणेश व भगवान कार्तिकेय तथा मां सरस्वती जी की भी प्रतिमाओं को श्रद्धालु विर्सजन के लिए लेकर निकले। 


शोभा यात्रा में जगह जगह श्रद्धालुओं को देवी प्रतिमाओं पर फूल भी अर्पित करते देखा गया। रास्ते भर श्रद्धालुओ को मां दुर्गा के गगनभेदी जयघोष के साथ अबीर व गुलाल उडाते आस्था के रंग मे रंगे देखा गया। 


लालगंज बाजार में पूरे दिन भक्तिमय माहौल के बीच दुर्गा प्रतिमाएं विर्सजन के लिए घुइसरनाथ रोड के कौहली तालाब पहुंची। यहां मां का भव्य पूजन व धूप दीप अर्चन के साथ श्रद्धालुओं को उनकी प्रतिमाओं के विर्सजन के पूर्व लोक कल्याण की प्रार्थना करते दिखे। विर्सजन को लेकर पुलिस फोर्स भी जगह जगह तैनात दिखी। 


सांगीपुर क्षेत्र की अधिकांश प्रतिमाएं ढोल व नगाड़ो के साथ जुलूस की शक्ल में बाबा घुइसरनाथ धाम में सई के किनारे विसर्जित होती दिखी। रामपुर बावली क्षेत्र की प्रतिमाओं को श्रद्धालु विर्सजन के लिए नरई बडी नहर लेकर पहुंचते दिखे। 


अठेहा, मंगापुर, रेहुआ लालगंज, सांगीपुर, दीवानगंज, रामगंज, धारूपुर, बाबूगंज, सगरा सुंदरपुर, लीलापुर, तेजगढ़, अमावां आदि बाजारों तथा ग्रामीण अंचलो से मां की प्रतिमाओं के विर्सजन का देर शाम तक उल्लासमय वातावरण बना दिखा। 


एहतियातन तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह व सीओ रामसूरत सोनकर तथा टेªनी सीओ अमरनाथ गुप्ता शांति व व्यवस्था के प्रबन्धों मे जुटे दिखे। पुलिस व पीएसी को भी संवेदनशील स्थानों पर तैनात देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे