Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुण्डा:बिकने जा रही आर्युदिक दवाओं को ग्रामीणों ने पकड़ा



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां कुण्डा के आयुर्वेद चिकित्सालय का कर्मचारी बोरियों में दवा भर ई रिक्शा पर लाद कर कही ले जा रहा था। स्थानीय लोगो की नजर पडी तो उसे रोक कर पुलिस को बुला लिया। 


विभाग की किरकिरी होते देख जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा कर्मचारियो के बचाव हेतु आनन-फानन में अपरान्ह बाद दूसरी जगह कैम्प का आयोजन करा दिया। 


बताते चलें कि कालाकांकर ब्लाक अंतर्गत आदलाबाद में आयुर्वेद चिकित्सालय है कहने को तो यहाँ डॉ. मोनिका अग्रवाल की तैनाती है किंतु आज तक स्थानीय लोग उनका चेहरा नही देख पाए है। सुबह अस्पताल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पांच बोरो में दवाईया भर कर ई-रिक्शा पर लाद कर अस्पताल से कही जाने के लिए निकला। 


स्थानीय लोगो ने शक वश उसे रोक लिया तो वह तरह तरह की बातें करने लगा। ग्रामीणों ने पुलिस को बुला कर जिला आयुर्वेद अधिकारी को सूचना दिया। 


विभाग की फजीहत देख जिला आयुर्वेद अधिकारी ने दोपहर बाद आनन फानन में ककरिहा विद्यालय के समीप एक फार्मसिस्ट को भेज कर कैम्प लगवाकर पूरी कहानी बदलने का भरसक प्रयास किया। 


फिलहाल स्थानीय लोगो ने मामले की शिकायत डिप्टी सीएम को मेल व ट्वीट करके कर दिया है। 


इस बाबत जिला आयुर्वेद अधिकारी सरोज शंकर राम ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे