Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भगवान नाम का स्मरण मात्र ही भक्त के लिए कल्याणकारी: मुकेश आनंद महाराज





वेदव्यास त्रिपाठी 
खबर प्रतापगढ़ से है जहां विश्वनाथगंज विधानसभा अंतर्गत ढेकाही ग्राम में चल रहे श्रीमद श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में बह रही है ।

भक्ति ज्ञान की रसधारा,वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास मुकेश आनंद महाराज के श्रीमुख से कथा का आनंद लेकर भक्तगण हर्षित और भक्ति भाव में डूबे नजर आए। 

श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाते हुए व्यास जी ने हिरणाकश्यप, हिरण्याक्ष जैसे दानवों को खुद के भीतर से मारने बात कहते हुए कहा कि काम क्रोध लोभ इर्ष्या यही असली दानव है जो इस कलियुग में इंसानों के भीतर दिल दिमाग में घर बनाए हुए है। 

कथा के अंत में भक्त आनंद कंद भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया जिससे वहाँ उपस्थित जन समूह भक्ति के सागर में आस्था के गोते लगाते नजर आया।

 इस अवसर पर मुख्य यजमान दिनेश सिंह ने कथा श्रवण में जिले के कोने कोने से आए भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए सभी के लिए मंगलकामना की। 

इस अवसर पर अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, राजा अनिल प्रताप सिंह, कुंदन सिंह, विजय सिंह, संतोष सिंह, रिंकू तिवारी, अवधेश उपाध्याय सहित विशाल जन समूह ने भगवत दरबार में लगाई हाजिरी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे