वेदव्यास त्रिपाठी प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने जनपद के दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि सामाजिक न्याय ...
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने जनपद के दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिव्यांगजनों के सर्वांगीण पुर्नवास सशक्तीकरण तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये सतत् प्रयासरत है। विभाग दिव्यांगजनों के अन्दर छिपी दिव्य प्रतिभा एवं कलाओं, कौशल को समाज के समक्ष उजागर करते हुये प्रोत्साहित कर रहा हैं।
उन्होने बताया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्था नई दिल्ली द्वारा इन्हीं दिव्यांगजनों के लिये एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘दिव्य कला शक्ति-2022’’ का आयोजन दिनांक 10 दिसम्बर 2022 को कार्यक्रम स्थल रंगशाला आडिटोरियम आकाशवाणी भवन नई दिल्ली में किया जा रहा है।
कार्यक्रम रिहर्सल हेतु 08 व 09 दिसम्बर 2022 की तिथि निर्धारित है। उन्होने कहा कि दिव्य कलाओं जैसे गायन, वादन, नित्य, सामूहिक गतिविधि आदि में निपुर्ण प्रतिभावान दिव्य बच्चे, युवक, युवतियॉ आवश्यक अभिलेख जैसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता दर्शाती हुई एक फोटो के साथ कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतापगढ़ में दिनांक 21 नवम्बर तक प्राप्त करा दें।
COMMENTS